Search

मध्य प्रदेश : 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, 20 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Sehore : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में मंगलवार को 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची सृष्टि को अब तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. करीब 20 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. लेकिन राहत-बचाव कार्य में लगी टीम को अभी तक सफलता नहीं मिल पायी है. पहले सृष्टि 25 फीट की गहराई में फंसी थी. लेकिन खुदाई के कारण बच्ची अब और नीचे 50 फीट की गहराई में पहुंच गयी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें बच्ची को सुरक्षित बचाने की कोशिशों में लगी हैं. सीसीटीवी कैमरे के जरिये बच्ची पर नजर रखा जा रहा है. उसे ऑक्सीजन की आपूर्ति भी की जा रही है. (पढ़ें, खाप">https://lagatar.in/the-governments-invitation-to-the-protesting-wrestlers-in-the-middle-of-the-khap-mahapanchayat/">खाप

महापंचायत के बीच प्रदर्शनकारी पहलवानों को सरकार का न्यौता, विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए बुलाया)

सीएम शिवराज सिंह ने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि सीहोर के ग्राम मुंगावली में मासूम बेटी के बोरवेल में गिरने की दुखद सूचना प्राप्त हुई, एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गयी और बेटी को बोरवेल से निकालने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है. मैंने स्थानीय प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं. मैं भी सतत प्रशासन के संपर्क में हूं. रेस्क्यू टीम बच्ची को सुरक्षित बचाने के लिए प्रयासरत है. बिटिया की कुशलता की प्रार्थना करता हूं.

खेलते-खेलते गड्ढे में जा गिरी बच्ची

बता दें कि सीहोर जिले के मुंगावली गांव निवासी राहुल कुशवाहा की बच्ची सृष्टि घर के पास खेल रही थी. घर के पास ही दूसरे का खेत है. उसमें 300 फीट गहरा बोरवेल खुला पड़ा था. उसके ऊपर बस एक तगाड़ी रखी थी. सृष्टि खेलते-खेलते उसमें बैठ गयी और अंदर जा गिरी. आस-पास के लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन उससे पहले वह बोरवेल में जा गिरी. इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/criminal-fearless-in-muzaffarpur-gunned-down-land-trader-death/">मुजफ्फरपुर

में अपराधी बेखौफ, जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना, मौत
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp